हरिद्वार। नगर आयुक्त ने बुधवार को रोड़ी बेलवाला और हाथीपुल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने हाथी पुल से अवैध तरीके से घुस रहे दो ई-रिक्शा को सीज करने की कार्रवाई की। इस दौरान दुकानों पर बिक रही प्रतिबंधित प्लास्टिक की 20 किलो कैन भी जब्त की। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने अपर रोड, बड़ा बाजार और मोती बाजार में अवैध रूप से ई-रिक्शा के संचालन की शिकायत मिलने पर बाजार में तैनात निगम के चारों कर्मचारियों को तत्काल वहां से हटा दिया था। इसके बाद तीन ऐसे स्थानों पर भी बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए। जहां से ई रिक्शा और सामान्य रिक्शा अवैध तरीके से बाजार में जाती थी। बुधवार को उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त के निरीक्षण की भनक लगते ही घाट किनारे प्लास्टिक की केन लेकर अधिकांश लोग भाग खड़े हुए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment