हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दहेज में 21 लाख एवं फ्लैट की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुराल पक्ष ने पिटाई कर घर से निकाल देने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने इस संबंध में ससुराल पक्ष के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार पीड़िता रजनी निवासी न्यू शिवलोक कालोनी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी पिछले साल अनिल कुमार निवासी गांव मन्नुबास पिरान कलियर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद दहेज में 21 लाख और फ्लैट देने की डिमांड की जाने ली। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। उसके बाद मांग पूरी न करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया गया। हत्या की नीयत से उसका गला भी दबाया गया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment