हरिद्वार। माहेश्वरी सेवा सदन प्रबंधकारिणी समिति की बैठक रविवार को पुष्कर में आहूत की गयी है। जानकारी देते हुए माहेश्वरी सेवा सदन के महामंत्री रमेशचंद्र छापरवाल ने बताया कि समिति के अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय पुष्कर में होने वाली वर्तमान सत्र की प्रथम बैठक में देश भर से पदाधिकारियों सहित लगभग दौ सौ सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में नवमनोनीत प्रबन्धकारिणी सदस्यों एवं कार्यालय मंत्री को शपथ दिलायी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न भवनों के उचित संचालन हेतु पदाधिकारियों को सौंपे गए दायित्व के अनुसार पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना एवं भवनों के आवश्यक रखरखाव संबंधी कार्यो पर चर्चा एवं आवश्यक बजट की स्वीकृति ली जाएगी। नासिक एवं जगन्नाथपुरी में भवनों का निर्माण शुरू कराने, अजमेर में छात्रावास निर्माण, आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अंकेक्षक की नियुक्ति आदि विषयों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा तथा सेवा सदन की वर्तमान वित्तीय स्थिति से बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एव सदस्यों को अवगत कराया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment