हरिद्वार। करदाताओं को जागरूक करते हुए सीए आशुतोष पांडेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की आयकर की रिटर्न 31 मार्च 2022 के बाद विलंब शुल्क का भुगतान करके भी नहीं किया जा सकता है। सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 जिसका कर निर्धारण वर्ष 2021-22 है, का आयकर रिटर्न विलंब शुल्क के साथ फाइल करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है। जो करदाता किन्ही कारणों से अब तक आयकर रिटर्न नही फाइल कर पाए है,उनके लिए ये अंतिम मौका है। इस तारीख के बाद करदाता खुद अपनी रिटर्न फाइल नही कर पायेंगे। आयकर विभाग बैंक में लेन देन और अन्य आधार पर कर निर्धारण के लिए नोटिस जारी कर सकता है और यदि टैक्स निकला तो ब्याज और अर्थदंड के साथ जमा करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर आयकर विभाग ने नोटिस जारी नही किया तो इस अवधि के लिए आप कभी आयकर की रिटर्न फाइल नही कर पाएंगे। समस्या तब होगी जब आप किसी बैंक लोन के लिए जाएंगे और बैंकर आपसे पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न मांगेंगे। सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि आयकर कानून की धारा-234 के मुताबिक यदि किसी आयकरदाता की कुल आय 5 लाख रुपये या उससे कम है, तो 31 दिसंबर 2021 के बाद आयकर रिटर्न दाखिल करने पर उसे 1,000रुपये और इससे अधिक आय होने पर 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment