हरिद्वार। उत्तराखण्ड पत्रकार संघ की और से रविवार को फूलों की होली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश वालिया ने बताया कि रविवार को होटल क्लासिक रेजीडेंसी में आयोजित किए जा रहे फूलों की होली कार्यक्रम में संत महापुरूषों के अलावा, कई वरिष्ठ राजनेता व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में भजन गायक व पंजाब तथा वृन्दावन के कलाकार सुन्दर होली गीतों व भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा कलाकारों द्वारा होली के गीतों पर सांस्कृति प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। कार्यक्रम सम्मिलित संत, राजनेता व पत्रकार एक दूसरे से फूलों की होली खेलेंगे। राकेश वालिया ने कहा कि उत्तराखण्ड पत्रकार संघ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली फूलों की होली आपसी सौहार्द को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि होली पर्व खुशीयों का पर्व है। मिलजुलकर पर्व को मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहकर अपने उत्तरदायित्व को निभाएं। उत्तराखण्ड पत्रकार संघ के सचिव विक्की सैनी ने बताया कि उत्तराखण्ड पत्रकार संघ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली फूलों की होली का सभी को इंतजार रहता है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। गरिमामय वातावरण में संतजनों की उपस्थिति में फूलों की होली खेली जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment