हरिद्वार। जनपद में 12 साल से बच्चों के लिए कोरोना से बचाव के टीकाकरण का काम बुधवार को शुरू हुआ। पहले दिन जिले भर में 872 बच्चों ने ही टीकाकरण करवाया। जबकि हरिद्वार शहर में बने टीकाकरण केंद्र पर मात्र सात बच्चे ही टीकाकरण कराने पहुंचे। अभी तक 15 वर्ष से ऊपर तक के किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा था। अब सरकार ने 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण को भी शुरू कर दिया है। बारह साल के बच्चों को टीका लगाने के लिए हरिद्वार शहर में पंजाबी धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया हुआ था। जबकि बहादराबाद में आर्य इंटर कालेज और बाल सदन में भी यह व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने की हुई थी। इसके अतिरिक्त सभी छह ब्लॉको रुड़की, भगवानपुर, बहादराबाद, लक्सर, खानपुर, नारसन में भी एक एक स्थान पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। लेकिन टीकाकरण के पहले दिन जिले में 12 साल के बच्चों को कोरोना बचाव का टीका लगाने की संख्या काफी कम रही। कोरोना से बचाव के टीकाकरण अभियान की जिला कॉर्डिनेटर डॉ.कोमल ने बताया कि बुधवार को पहले दिन जिले में 872 बच्चों ने ही कोरोना से बचाव का टीका लगवाया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment