हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम गढ़ी संघीपुर के ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित विधायक रवि बहादुर को मौके पर बुलाकर समस्याओं से अवगत कराया। प्रधान मुस्तफा ने बताया कि गांव में जलभराव की समस्या है। जिसे दूर किया जाना अति आवश्यक है। मुख्य मार्ग पर जलभराव के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार स्कूल जाने वाले बच्चों सहित ग्रामीण कीचड़ के कारण गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। घरों के आगे पानी भरा रहता है। जनता की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक रवि बहादुर ने पीडब्ल्यूडी के जेई राजकुमार को मौके पर बुलाया और जल्द से जल्द जनता की समस्या को दूर करने का आदेश दिया। विधायक ने कहा कि बहुत जल्द ही विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। पूर्व विधायक ने जनता को किए वादे पूरे नहीं किए जिसके कारण समस्याएं बनी हुई हैं। इस अवसर पर काजी शहजाद, कुर्बान अली, फरमान, तनवीर कुरेशी, इंतजार अली, नासीर, शाहनाज आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment