हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में घर से दोस्त के साथ गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। बाद में खून से लथपथ उसका शव जंगल में पड़ा पाया गया। बताया जाता है कि युवक को गोली लगी थी। लक्सर कोतवाली की रायसी चैकी क्षेत्र के कुड़ी हबीबपुर गांव निवासी युवक आनंद पुत्र रोड्ढा लक्सर में चैकीदारी करता था। वह लक्सर में ही एक किराये के मकान में स्वजन के साथ रह रहा था। मृतक के परिजनों के अनुसार शुक्रवार रात पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त संजय उसे अपने साथ घर से बुलाकर ले गया था। रात में संजय तो घर वापस आ गया, लेकिन आनंद नहीं लौटा। स्वजन ने संजय से उसके बारे में जानकारी ली तो वह गोलमोल जवाब देता रहा। इसके बाद संजय, आनंद के स्वजन के साथ उसकी तलाश भी कराता रहा। लेकिन, कोई सफलता हाथ नहीं लगी। शनिवार को केहड़ा गांव से लक्सर आ रहे ग्रामीणों ने गांव के बाहर जंगल में रास्ते के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चैहान तथा कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराई तो शव आनंद का निकला। पुलिस के अनुसार मृतक युवक को गोली मारी गई थी। जानकारी मिलने पर आनंद के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत तथा एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल का मुआयना किया और घटना के बारे में जानकारी ली। सीओ बीएस चैहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मृतक आखिरी बार जिस युवक के साथ गया था, उससे पूछताछ की जाएगी। बताया जाता है कि युवक घर से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment