हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत वंशिका बंसल को श्रद्धांजलि दी और उसके हत्यारे को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। रानीपुर मोड़ अग्रसेन मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित शोक सभा के दौरान संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि वंशिका बंसल होनहार छात्रा थी। देहरादून में डी फार्मा की पढ़ाई कर रही वंशिका बंसल की हत्या बेहद दुखद है। जिस बेरहमी से वंशिका की हत्या की गयी। उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। पुलिस को उसके हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए। संजय अग्रवाल व डा.अजय अग्रवाल ने कहा कि वंशिका बंसल के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार व पुलिस प्रशासन को बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। संस्था की महिला विंग की अध्यक्ष शशी अग्रवाल ने कहा कि आज प्रत्येक परिवार बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। मेधावी छात्रा वंशिका बंसल की हत्या से पूरे वैश्य समाज को धक्का लगा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार व पुलिस को वंशिका के हत्यारे के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर उसे जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए। जिससे बेटियों के प्रति आपराधिक भावना रखने वालों में भय उत्पन्न हो। इस दौरान रितु तायल, पिंकी अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल,ललतेश गुप्ता,कंचन अग्रवाल,किरन अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,अंजना गुप्ता,सपना गर्ग,माध्विक मित्तल, महावीर मित्तल, रविन्द्र गुप्ता, विनित अग्रवाल, जय भगवान गुप्ता, विपुल अग्रवाल, आशीष गुप्ता, मुदित तायल आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment