हरिद्वार। यात्रा सीजन शुरू होने से पूर्व ही पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत पुलिस ने शहर मे देवपुरा चैक से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक वनवे सिस्टम लागू कराने के लिए शुक्रवार को यातयात पुलिस सड़क पर उतर आई। दोपहर तक वनवे सिस्टम का पालन नहीं कर रहे करीब छह ई रिक्शा-ऑटो रिक्शा के चालान भी काटे गए। यही नहीं कई ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा एवं विक्रम चालकों को चेतावनी देकर भी छोड़ा गया। पुलिस ने चेताया कि वनवे सिस्टम में सहयोग न करने पर भविष्य में वाहन को सीज किया जाएगा। यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर की अगुवाई में यातायात एवं सीपीयू सड़क पर उतर आई। सुबह से ही पुलिस के सक्रिय होने पर वनवे सिस्टम लागू होने की शुरुआत हो गई थी, लेकिन दोपहर के वक्त कुछ ई रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा श्रवणनाथ नगर की गलियों से निकलकर रेलवे स्टेशन मार्ग पर आ गए। जिनका यातायात पुलिस ने नगद चालान कर दिया। यही नहीं कई वाहन चालकों को व्यवस्था में सहयोग करने की हिदायत देकर भी छोड़ा गया। यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि वनवे सिस्टम को लागू किया जाएगा। देवपुरा चैक से ऑटो रिक्शा, विक्रम एवं ई रिक्शा सीधे जा सकेंगे लेकिन उनकी वापसी पोस्ट ऑफिस तिराहे से रजिस्ट्री तिराहा, बिरला घाट से वायां गुजरावाला भवन या चंडीघाट होते हुए होगी। रोलवे स्टेशन भी इसी मार्गसे होकर जा सकेंगे। प्राइवेट वाहन की आवाजाही सीधे ही रहेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment