हरिद्वार। रोड़ीबेलवाला मैदान में हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के साथ अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई। कांवड़ मेले के बाद मैदान में अस्थाई अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया था। लोगों ने अस्थाई दुकानों के साथ झुग्गी झोपड़ियों का निर्माण कर लिया था। शिकायत थी कि झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोग रात में नशे में धुत होकर आपस में विवाद भी कर रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैदान से अतिक्रमण हटाया। चैकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने पहले अस्थाई दुकानों का सामान कब्जे में ले लिया, जिसे बाद में अतिक्रमणकारियों को सशर्त वापस कर दिया गया। चैकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया क िअतिक्रमणकारियों को फिर से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment