हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड सहित चार राज्यों में भारी बहुमत के साथ भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बधाई दी है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे देश लगातार तरक्की कर रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की कंेंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के कुशल संचालन व जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचने से जनता के बीच भाजपा की लोकप्रियता व विश्वसनीयता बढ़ी है। विधानसभा चुनाव में जनता ने सभी दलों को नकारते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज एवं कोषाध्यक्ष महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने भी जीत की बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति के चलते भाजपा उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा व मणिपुर में प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत हासिल कर दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रही है। प्रवक्ता महंत गौरी शंकर दास, उपाध्यक्ष महंत दामोदर दास, जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य महारज, बाबा हठयोगी, महंत रघुवीर दास, महंत विष्णुदास, महंत बिहारी शरण दास, महंत गोविन्द दास, महंत सूरज दास, महंत प्रह्लाद दास, महंत रामानंद सरस्वती, महंत प्रेमदास ने भी जीत पर भाजपा नेतृत्व को बधाई दी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment