हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड सहित चार राज्यों में भारी बहुमत के साथ भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बधाई दी है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे देश लगातार तरक्की कर रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की कंेंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के कुशल संचालन व जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचने से जनता के बीच भाजपा की लोकप्रियता व विश्वसनीयता बढ़ी है। विधानसभा चुनाव में जनता ने सभी दलों को नकारते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज एवं कोषाध्यक्ष महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने भी जीत की बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति के चलते भाजपा उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा व मणिपुर में प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत हासिल कर दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रही है। प्रवक्ता महंत गौरी शंकर दास, उपाध्यक्ष महंत दामोदर दास, जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य महारज, बाबा हठयोगी, महंत रघुवीर दास, महंत विष्णुदास, महंत बिहारी शरण दास, महंत गोविन्द दास, महंत सूरज दास, महंत प्रह्लाद दास, महंत रामानंद सरस्वती, महंत प्रेमदास ने भी जीत पर भाजपा नेतृत्व को बधाई दी।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment