हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाल तथा अपने जेठ पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार सिडकुल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दी थी कि 17 जनवरी 2019 को उसकी शादी सहारनपुर यूपी निवासी युवक हुई थी। आरोप था कि शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर, जेठ, ननद दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करने लग गए थे। आरोप है कि उसके साथ अक्सर मारपीट की जाने लगी थी। आरोप है कि शराब के नशे धुत जेठ ने चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध में किसी को जानकारी देने पर तेजाब से जला देने की धमकी भी दी गई। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर कुछ माह पूर्व उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। महिला हेल्पलाइन ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। एसएसपी के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने इस संबंध में ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोर उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहे है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment