हरिद्वार। हिन्दूवादी नेता चरणजीत पाहवा ने जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, मुख्य नगर आयुक्त व एचआरडीए सचिव को पत्र लिखकर ज्वालापुर स्थित श्रीराम चैक पर लगे शिलापट पर प्रस्तावक के रूप में किसी अन्य का नाम अंकित किए जाने पर जांच कर नाम हटाने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि श्रीराम चैक के लिए वे आठ वर्ष तक संघर्ष करते रहे। 2017 में नगर निगम बोर्ड बैठक में उनके प्रयासों से श्रीराम चैक निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ था। लेकिन चैक का निर्माण होन पर वहां लगाए शिलापट पर प्रस्तावक के रूप में किसी अन्य व्यक्ति का नाम अंकित कर दिया गया। जबकि उनके प्रयासों से नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है। जिस की कॉपी उन्होंने नगर निगम से निकलवाई है। एक ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्ताव के रूप में अंकित करना, जिसका चैक निर्माण से कोई लेना देना नही है। दुर्भाग्यपूर्ण है। पाहवा ने कहा कि प्रशासन को जांच कर शिलापट पर अंकित किया गया नाम हटाना चाहिए और प्रस्तावक के रूप में उनका नाम अंकित किया जाए। पाहवा ने कहा कि इसके लिए यदि उन्हें कोर्ट जाना पड़ा तो भी वे पीछे नहीं हटेगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment