हरिद्वार। चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण उत्तराखंड हरिद्वार ने पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आह्वान पर एनपीएस और ओपीएस को वापस लाने के लिए एनपीएस की प्रतियां जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही नवनिर्वाचित सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की। शनिवार को मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा के नेतृत्व में मेला चिकित्सालय के गेट पर एकत्र हो कर पुरानी पेंशन बहाल करो, एनपीएस गो बैक के नारे लगाए गए। उसके बाद एनपीएस की प्रतियां जलायी गयीं। प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिलामंत्री राकेश भंवर,नर्सेज एसओ लक्ष्मी,मिनिस्ट्रियल के गब्बर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र तेश्वर ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ की सरकार ने एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन का तोहफा दिया। उसी तर्ज पर उत्तराखंड की नवनिर्वाचित सरकार भी इस मांग को पूरा करने की घोषणा करे। सरकार से पुरानी पेंशन बहाली और वेतन विसंगति के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की गई। एनपीएस की प्रतियां जलाने वालों में महेश कुमार,सुरेश कुमार, दिनेश नौटियाल, लक्ष्मी, अजय रानी, संध्या,गोपी चंद व रजनी आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment