हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद की महिला को जहरखुरान गैंग ने शिकार बना लिया। गैंग ने महिला से नगदी-मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़िता की शिकायत पर जीआरपी ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मुरादाबाद के गांव गोपालपुर थाना कांठ निवासी साहिन ने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने बच्चों के साथ हरिद्वार आई थी। 22 मार्च को वापस जाने के लिए जब वह रेलवे स्टेशन पर पहुंची तब उसकी मुलाकात एक उम्रदराज व्यक्ति से हुई। उसने भी खुद को मुरादाबाद का निवासी बताते हुए बताया कि वह भी मुरादाबाद जा रहा है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर चाय पिलाने ले गया। चाय पीने के बाद उसने बताया कि ट्रेन प्लेटफार्म नंबर र 6-7 पर आएगी, जब वह प्लेटफार्म की तरफ बढ़ने लगी तब उसे बेहोशी छा गई। इसी दौरान वह उसकी 13 हजार की नगदी एवं मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। बताया कि उसके बच्चों के रोने बिलखने पर उसे एकत्र हुए आमजन ने जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसे उपचार के बाद होश आया। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रहे है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment