हरिद्वार। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने बुधवार को अपर रोड बाजार में अतिक्रमण को लेकर शहर के व्यापारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने बैठक में स्पष्ट किया कि अपर रोड बाजार में अतिक्रमण के कारण लोगों के सामने दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में व्यापारियों को स्वयं ही दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटा देना चाहिए। अन्यथा प्रशासन और पुलिस खुद अतिक्रमण हटवाने का कार्य करेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी, जिला महामंत्री संजीव नैयर, शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, शहर महामंत्री राजीव पराशर, प्रदीप कालरा, राजन सेठ, विष्णु अरोड़ा, आशु वर्मा आदि उपस्थित रहे। इस दौरान व्यापारियों ने अपर रोड बाजार में ई-रिक्शा और अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर भी सुझाव दिए। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने अवगत कराया कि अपर रोड बाजार में अतिक्रमण और ई-रिक्शा के अवैध संचालन को लेकर लोगों को जाम आदि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे प्रशासन और पुलिस गंभीरता से ले रही है। अफसरों ने कहा कि व्यापारियों को दुकानों के सामने बनी नाली अथवा नाले से स्वयं अतिक्रमण हटा देना चाहिए। प्रशासन अपर रोड बाजार में अवैध ई-रिक्शा के संचालन को रोकने के लिए जल्द ही अलग नंबर भी जारी करेगा, ताकि एक क्षेत्र की ई-रिक्शा दूसरे में अनाधिकृत रूप से न जा सके। उधर, शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी ने कहा कि प्रशासन की ओर से बुलाई गई बैठक में मुद्दों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। सिर्फ जिला महामंत्री संजीव नैय्यर ने बैठक में आने के लिए कहा था। शहर अध्यक्ष के नाते प्रशासन की ओर से उन्हें बैठक को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। बैठक में अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment