हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल ने बुधवार को डीजल, पेट्रोल, एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता संजय चोपड़ा के संयोजन में पुरानी सब्जी मंडी स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में हाथों में एलपीजी सिलेंडर लेकर भजन कीर्तन के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जनहित में घरेलू गैस सिलेंडर में बढ़ाए गए दाम वापस लेकर राहत देने की मांग की। चोपड़ा ने कहा कि मंदिर प्रांगण में इसलिए प्रदर्शन किया है कि भाजपा के नेता, विधायक व पदाधिकारी मंदिर दिवस मना रहे हैं। इसीलिए भाजपा का जनप्रतिनिधि यदि इस मंदिर में आता है तो उसका घेराव कर एलपीजी के बढ़े दामों को घटाए जाने की मांग को दोहराया जाएगा। राज्य की नई सरकार को महंगाई कम करने को लेकर कारगर कदम उठाने चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में सुंदरलाल राजपूत, कुंवर सिंह मंडवाल, मोहित गर्ग, भूषण कुकरेती, आशू अरोड़ा, राजेश अरोड़ा, हंसराज दुआ, किशन लाल, कुलदीप खन्ना, शुभम यादव, संजीव गुप्ता, राहुल राठौर, मंसाराम पांडेय, श्याम सुंदर रतूड़ी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment