हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक फार्मा कंपनी में कम्प्रेशर फटने से हड़कंप मच गया। लेकिन कार्यरत कर्मचारी बाल-बाल बचे। विस्फोट इतना भयानक था कि ईंटों की कई दीवारें धराशायी हो गई। गनीमत रही कि जिस स्थान पर कम्प्रेशर फटा वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंपनी अधिकारियों से मामले की जानकारी जुटाई। बताया जाता है कि शनिवार दोपहर सिडकुल की एक फार्मा कंपनी में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि कंपनी की दो दीवारें भरभरा कर गिर गईं और आसपास की कंपनियों तक धमाके की आवाज सुनाई दीं। धमाके की आवाज सुनते ही कर्मचारी कंपनी के बाहर दौड़े। कंपनी एचआर हेड विपिन बिष्ट के अनुसार जिस स्थान पर कम्प्रेशन रखा हुआ था, उसके आसपास कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार कंपनी में धमाका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस गई थी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment