हरिद्वार। इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चेप्टर के अध्यक्ष ई. मधुसूदन आर्य ने वर्चुअल मीटिंग में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर बोलते हुये कहा कि सुरक्षा दिवस 4 मार्च 1972 में पहली बार मनाया गया था और इसी दिन नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना की गई थी। इस वजह से इस दिन को नेशनल सेफ्टी डे के रूप में मनाया जाने लगा। उन्होने कहा कि हालांकि जब इसकी पहल की गई उसके बाद से लगातार हर वर्ष औद्योगिक और अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है और आजकल लोग भी सुरक्षा के मामले को बड़ी गंभीरता से लेने लगे हैं। यह सब राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की ही देन है जिसमें लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति इतनी जागरुकता मिली। प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस खासतौर पर हजारों सिपाहियों को समर्पित किया जाता है, जो अपनी जान खतरे में डालकर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात रहते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को मनाने का प्रमुख उद्देश्य पूरे देश को सुरक्षा की बारीकियों के बारे में जागरूक करना है। डॉ सुनील बत्रा ने कहा कि जीवन सुरक्षा ही सर्वोपरि है, सुरक्षा बिना सब व्यर्थ है जीवन सुरक्षा कोई नारा नहीं है बल्कि यह एक जीने का तरीका है। आपकी सुरक्षा सिर्फ और सिर्फ आप ही के हाथों में है। जीवन में आत्म सुरक्षा सबसे जरूरी है, बिना सुरक्षा सारी खुशियां और सफलता अधूरी है। विमल कुमार गर्ग ने कहा कि भारत में हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुर्घटनाओं से रोकने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है आर के गर्ग ने कहा कि सुरक्षित परिवेश के साथ साथ हमारे देश की प्रत्येक महिला की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है जिसका हमें शक्ति से निर्वहन करना चाहिए और इसके प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि वह स्वयं अपनी सुरक्षा कर सकें। इस अवसर पर प्रवीण अग्रवाल, अंजली माहेश्वरी, प्रमोद शर्मा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, यू के गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment