हरिद्वार। नगर कोतवाली के पास लगे बैरियर को तोड़कर भाग निकले कार सवार हरियाणा के युवकों की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। धुनाई के बाद युवकों की कार को पुलिस के हवालो कर दी, जबकि मौके से युवक भाग निकलने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात पोस्ट ऑफिस तिराहे पर पुलिस की ओर से रोके जाने पर युवकों ने बैरियर तोड़ दिए। जिसके बाद उन्होंने कार विष्णु घाट की तरफ दौड़ा दी। इसी दौरान एक राहगीर महिला कार की चपेट में आकर घायल हो गई। महिला के घायल होने पर स्थानीय लोग कार के पीछे दौड़ पड़े। कुछ दूरी पर उन्होंने कार को रोक लिया, जिसमें सवार तीनों युवकों की धुनाई कर दी। गुस्साए लोगों ने कार का शीशा भी तोड़ दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन युवक फरार होने में कामयाब रहे। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार युवको के खिलाफ शिकायत मिलने पर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment