हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मोबाइल फोन टावर लगवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में टाॅवर लगाने के नाम पर छह लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर क्षेत्र के शिव विहार फेज एक सीतापुर निवासी विपिन कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2020 को उन्होंने अपने भूखंड पर मोबाइल फोन टॉवर लगवाने के लिए संपर्क साधा था। खुद को कंपनी का कर्मचारी बता रहे व्यक्ति ने गूगल पे नंबर पर फाइल रजिस्ट्रेशन के नाम पर 4990 रुपये लिए थे। आरोप है कि उसके बाद उससे अलग अलग मद के नाम पर छह लाख की रकम ले ली गई। आरोप है कि कर्मचारी बता रहे संतोष घोष व पारस नाथ नाम के लोगों के खाते में उसने रकम ट्रांसफर की है। छह लाख की रकम देने के बाद जब टॉवर नहीं लगा तब वह टाल मटोल करने लगे, जिसके बाद उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment