हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन के संयोजन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7 व 8 माार्च को 40वीं वाहिनी पी.ए.सी.परिसर में दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में महिला पुलिस कर्मियों को आत्मरक्षा के नए-नए गुर सिखाए जाएंगे। इसी के साथ मार्शल आर्ट खेल वूशु के टिप्स भी पीएसी के पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन की सचिव एवं राष्ट्रीय कोच आरती सैनी नेे बताया कि 7 मार्च को मुख्य अतिथि 40वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट आईपीएस ददन पाल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे। पीएसी के डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पवार, एटीसी की डिप्टी कमांडेंट सुश्री अरुणा भारती एवं वरिष्ठ पत्रकार चिंतक, विचारक, लेखिका डा.राधिका नागरथ विशिष्ट अतिथी होंगी। 8 मार्च को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment