हरिद्वार। उत्तराखण्ड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार को शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने शाम को हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री समेत अन्य लोगों ने गंगा की पवित्रता और निर्मलता बनाए रखने की शपथ भी ली। बुधवार शाम को धामी हरकी पैड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा पूजन के बाद गंगा आरती की और राज्य की प्रगति को लेकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक मिथक टूटा है और भाजपा ने बहुमत के साथ राज्य में दूसरी बार सरकार बनाई है। उत्तराखंड के इतिहास में किसी दल ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर ऐतिहासिक काम किया है। धामी ने कहा कि भाजपा ने जो भी संकल्प लिए हैं वो पूरे किए जाएंगे। सरलीकरण, समाधान व विस्तारीकरण के मंत्र को लेकर राज्य को आगे ले जाने का काम किया जाएगा। हरिद्वार को मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने के सवाल को मुख्यमंत्री टाल गए। मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करने हरकीपैड़ी, हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना तथा आरती की एवं मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करते हुये देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली के लिये मां गंगा से प्रार्थना की। इससे पूर्व हरकीपैड़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया तथा मुख्यमंत्री को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। मां गंगा की पूजा-अर्चना एवं आरती करने के पश्चात मुख्यमंत्री कनखल स्थित जगदगुरू आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने जगत्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त रवीन्द्र पुरी, स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी, स्वामी हरिचेतनानन्द जी महाराज,रानीपुर विधायक आदेश चैहान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चैहान, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0 शाह, एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा, श्रीगंगा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सभापति कृष्ण कुमार, भाजपा से लव शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment