हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त दोस्तों के साथ हो रही मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गए एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। कनखल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घटना 17 मार्च को बाबा रामदेव के आश्रम के समीप नहर पुलिया की बताई जा रही है। क्षेत्र के पंजाब सिंध निवासी अभिषेक धीमान के दोस्त का विवाद हो रहा था। दोस्तों के साथ हो रहे विवाद में अभिषेक ने बीच-बचाव किया। आरोप है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के शशांक शर्मा नाम के युवक ने उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। सिर पर गहरी चोट लगने के बाद अभिषेक बेहोश गया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उसे रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले गए, हालत गंभीर होने पर उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान के अनुसार युवक के भाई नितेश की शिकायत पर इस संबंध में आरोपी युवक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment