हरिद्वार। होली के त्यौहार के मध्यनजर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट है। अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर लगातार छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की जा रही है। हरिद्वार के विशाल मेगा मार्ट समेत कई बड़े संस्थानों में छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना से हड़कंप मच गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मैदा, बेसन, सूजी, तेल, मिठाई समेत अन्य कई खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए गए। हरिद्वार के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि होली को देखते हुए लगातार खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग की जा रही है। जिन खाद्य पदार्थों के सैंपल मानकों के विपरीत पाए गए उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment