हरिद्वार। होली का त्यौहार शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवदेनशील क्षेत्रों के साथ साथ शहर क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। जनपद के मिश्रित आबादी एवं पूर्व में होली के दिन हुए विवादों के मद्देनजर पुलिस फोर्स एहतियात बरत रहा है। डीआईजी ने निर्देश दिए है कि शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग करने वालों से भी पुलिस सख्ती से पेश आए। डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों को हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कोताही नही बरतने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि होली पर्व को लेकर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। असामाजिक और शरारती तत्वों से सख्ती से पेश आने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। डीआईजी-एसएसपी ने बताया कि होली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्लान तैयार किया गया है। शरारती तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है,यदि कोई छोटी सी भी हरकत करेगा तो उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी। राजपत्रित अफसरों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में पूरी तरह से अलर्ट रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment