हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने समाजसेवियों से नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आगे आने की अपील की है। प्रैस को जारी बयान में मनव्वर कुरैशी ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप बन गया है। युवा पीढ़ी स्मैक, चरस, गांजा, शराब के नशे की लत का शिकार हो रही है। जिससे कई प्रकार की सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। नशे के आदि हो चुके युवाओं के परिवारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नशे के चलते कई परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंचे चुके हैं। ऐसे में सामाजिक संस्थाओं को नशे के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आगे आना चाहिए। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही युवाओं को नशे से होने वाली बर्बादी से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। लेकिन नशे की लत का शिकार होकर युवा वर्ग देश के विकास में योगदान करने के बजाए परिवार, समाज एवं स्वयं अपने लिए समस्या बन रहे हैं। खुलेआम चल रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए सरकार व प्रशासन को भी कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि नशे की लत से दूर रहकर एक आदर्श समाज बनाने में सहयोग करें। नशे के आदि हो चुके युवाओं को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment