हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने कम्पनी अकाउंटेंट पर चार लाख रूपये का गबन करने का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि एक कंपनी के निदेशक ने अपने कंपनी के चार लाख रुपये गबन करने कर लिया है। नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए कम्पनी निदेशक सुमित सैनी निवासी औद्योगिक क्षेत्र ने बताया कि वह कैप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का निदेशक है। पिछले साल अमित कुमार निवासी गांव ब्रहमपुर गुरुकुल नारसन को कंपनी में बतौर अकाउंटेंट के तौर पर नौकरी दी थी। अकाउंटेंट ही कंपनी के कर्मचारियो को वेतन के चेक बांटने का कार्य करता था। आरोप है कि कंपनी के एक बैंक खाते से 4,36,427 रुपये बिना उनकी जानकारी के निकाल दिए गए। जांच करने पर पता चला कि अकाउंटेंट सुमित ने उक्त रकम अपनी पत्नी और ससुर के खाते में चेक के माध्यम से ट्रांसफर की। आरोप है कि अकाउंटेंट ने कर्मचारियों के नाम के जारी हुए चेकों के माध्यम से उक्त रकम अपनी पत्नी और ससुर के खाते में ट्रांसफर की है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर अकाउंटेंट ने झूठे मुकदमे में फंसवाने की धमकी दी। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि कंपनी निदेशक की शिकायत पर अकाउंटेँट के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment