हरिद्वार। जनपद की सभी 11 विधानसभा सीटों पर 109 प्रत्याशियों का भाग्य का फेसला गुरूवार 10 मार्च को मतगणना के बाद होगा। भेल सेक्टर एक में शिवडेल स्कूल में बने मतगणना स्थल को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी तक ली है। हरिद्वार में गुरुवार को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। पोस्टल बैलेट की गणना सुबह आठ बजे शुरू होगी जबकि ईवीएम से मतों की गणना साढे आठ बजे प्रारंभ होगी। मतगणना में लगे सभी कर्मचारी सुबह 7 बजे केंद्र के अंदर होंगे। उससे पहले हर विधानसभा के लिए नियुक्त राजपत्रित अधिकारी केंद्र में पहुंच जाएंगे। मतगणना केंद्र में चैतरफा चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्याशी और उनके एजेंट भी मतगणना केंद्र में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। पत्रकारों को केवल मीडिया सेंटर तक जाने की अनुमति दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment