हरिद्वार। स्वच्छता के मामले में इस वर्ष बेहतर अंक हासिल करने के लिए नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में लेकर अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने आठ टीमों का गठन करते हुए लोगों का फीडबैक जानने लिए निर्देश दिए। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में अलग-अलग टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए लोगों से स्वच्छता को लेकर फीडबैक लिया। शनिवार को नगर निगम की टीमों ने उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार, कनखल और ज्वालापुर सहित नगर निगम के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर लोगों से स्वच्छता का फीडबैक लिया। स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के कारण नगर निगम के अधिकारियों ने इस बार बेहतर अंकों के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में बढ़त बनाने के लिए अभियान शुरू किया। इसको लेकर आप लोगों से फीडबैक लेने के लिए टीमें बनाई हैं। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती नौ अप्रैल तक लगातार अभियान चलाया जाएगा। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में बेहतर रैंक लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment