हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत शुक्रवार को गांव फेरुपुर, धनपुरा, घिस्सुपुरा समेत दर्जनों गांवों में ग्रामीणों का आभार व्यक्त करने पहुंचीं। इस दौरान लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। उसके बाद फेरूपुर स्थित चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर अनुपमा ने आगे की रणनीति बनाई। अनुपमा रावत ने कहा कि उन्हें कांग्रेस की सरकार नहीं बनने का दुख है। कहा कि सरकार नहीं बनी तो क्या हुआ वह जनता के बीच रहकर उनके दुख-सुख व विकास कार्य में अपना अहम रोल अदा करेंगी। कहा कि वह हरिद्वार ग्रामीण की जनता से बहुत खुश हैं। स्थानीय जनता ने उन्हें अपनी बेटी मानकर उन्हें जीता कर पलकों पर बिठाया है। इस दौरान अर्जुन ठाकुर, धर्मेंद्र चैहान, हारून प्रधान, मुकर्रम अंसारी, नजाकत अली, डॉक्टर नूर अली, गुड्डू चैधरी, राजकुमार सेनी, राजबीर चैहान, मलखान चैहान, गुलशन अंसारी, तबरेज आलम आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment