हरिद्वार। पहाड़ी महासभा ने भगवती पुरम कालोनी में महिलाओं के साथ मारपीट एवं बवाल करने वालें आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। देवपुरा स्थित पंत पार्क में पहाड़ी महासभा की बैठक में कनखल थानाध्यक्ष से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी। बैठक में चेतावनी भी दी गयी कि यदि दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो थाने का घेराव किया जाएगा। बैठक में सुभाष पुरोहित, इंद्रसिंह रावत, पंडित गिरीश मिश्रा, सरिता पुरोहित,दीपक पांडे, शैलेंद्र रावत,धर्मानंद कंडवाल,ज्ञान सिंह,गिरीश भट्ट,दिनेशचंद्र कांडपाल, सोमप्रकाश शर्मा, विक्रम सिंह कंडारी,मनोहर सिंह गुसाईं, हरिप्रसाद कुलाश्री,विपिनचंद्र जोशी,नरेंद्र पवार,अरुण मिश्रा,अनुराग बधानी,मनोज सिंह चैहान,हीरा सिंह चैहान,नरेंद्र सिंह सामंत, नारायणदत्त बलोदी, जमन सिंह धामी, देवेंद्रसिंह नेगी, डी.एन.जुयाल, एसपी चमोली, सतीश जोशी, हरिनंदन जोशी, उमाशंकर पांडे, डा.नवीनचंद पंत, रमेशचंद्र पंत, भगवती प्रसाद पंत आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment