हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा के संपन्न हुए 2022 के चुनाव में अभी तक परिणाम को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे। उसमें कई बड़े राजनीतिक पंडितों का पूर्वानुमान ध्वस्त होता दिखाई दिया और कांग्रेस का 20 सालों का वनवास समाप्त नहीं हो पाया। एक ओर जहां जीत हार का अंतर बहुत नजदीकी बताया जा रहा था, कांटे की टक्कर बताई जा रही थी। वहीं भीतरघात और 20 साल की एंटी इनकंबेंसी और नशे जैसे मुद्दे को आधार बनाकर मदन कौशिक की सीट को खतरे में बताया जा रहा था। कुछ राजनीतिक दल नशे को भी प्रमुख मुद्दा बना रहे थे। जिसे जनता ने पूरी तरह नकार दिया। कुछ पुराने परंपरागत मदन विरोधी लोग भी इस बार उनके पिछड़ने को लेकर बहुत आश्वस्त थे और कांग्रेस की जीत को लेकर पूर्ण आश्वस्त थे। हालांकि सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा की विचार परिवार के कनखल की उस टोली के कुछ प्रमुख युवाओ को संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और कनखल निवासी अर्पित अग्रवाल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कनखल का नया मंडल कार्यवाह बनाया गया है। कौशिक के कुशल चुनावी प्रबंधन और उनके बूथ और ब्लॉक मैनेजमेंट ने उन सारी धारणाओं को न केवल ध्वस्त किया। बल्कि 15 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल करके एक बार फिर अपने कुशल चुनावी प्रबंधन का लोहा मनवाया। कौशिक के जितने कार्यकर्ता मुख्य रूप से चुनावी मैदान में दिखते थे। उससे कहीं ज्यादा कार्यकर्ता पर्दे के पीछे उनके व्यक्तिगत चुनाव प्रबंधन में लगे हुए थे और यही कारण है कि कई लोग आज भी इस परिणाम पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।राजनैतिक रूप से उनके मुख्य रणनीतिकार भाजपा जिला महामंत्री और मुख्य चुनाव अभिकर्ता विकास तिवारी जहां पूरे चुनाव में मोर्चा संभाले रहे। चाहे कांग्रेस पर पत्रकार वार्ता के माध्यम से आक्रमण करना हो या कांग्रेस के उदासीन मुद्दों का जवाब देना हो तिवारी हमेशा कांग्रेस पर आक्रामक रहे और चुनाव में पूरी तरह योद्धा की तरह डटे रहे। वही उनके छोटे भाई और विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक पूरे चुनाव प्रबंधन को पर्दे के पीछे धरातल पर उतारते हुए दिखाई दिए। वही चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र, मुख्य चुनाव संयोजक अनिल, विधानसभा चुनाव प्रभारी नरेश धीमान, विस्तारक नवीन झा, कार्यालय प्रभारी संजय अग्रवाल और उनके पुत्र आयुष कौशिक की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।वहीं भीतरघात और 20 साल की एंटी इनकंबेंसी को आधार बनाकर मदन कौशिक की सीट को खतरे में बताया जा रहा था। लेकिन कौशिक के कुशल चुनावी प्रबंधन और उनके बूथ और ब्लॉक मैनेजमेंट ने उन सारी धारणाओं को न केवल ध्वस्त किया। बल्कि 15 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल करके एक बार फिर अपने कुशल प्रबंधन का लोहा मनवाया।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment