हरिद्वार। देवभूमि सिविल सोसायटी के सदस्यों ने नगर विकास सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर धार्मिक संपत्तियों, अवैध निर्माणों पर रोक लगाने की मांग की है। जेपी बड़ोनी ने कहा कि बड़े पैमाने पर विभागीय सांठगांठ के चलते रसूखदार व भूमाफिया सरकारी संपत्तियों पर अनैतिक तरीके से कब्जा कर रहे हैं। लगातार अवैध निर्माण भी किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण को समाप्त कर मेला विकास प्राधिकरण में विलय किया जाए। तीन साल से अधिक एक ही स्थान पर अपनी सेवाएं दे रहे अधिकारियों, कर्मचारियों का हस्तांतरण भी किया जाना चाहिए। जेपी बड़ोनी ने यह भी कहा कि आम जनमानस को निर्माण के नाम पर परेशान किया जाता है। लेकिन रसूखदार लोग गलत तरीके से भी अपने निर्माण को कर लेते हैं। विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। एकतरफा कार्रवाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना स्वीकृति के कालोनियों के निर्माण किए जा रहे हैं। इन निर्माणों की भी जांच जनहित में की जानी चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में नरेंद्र कुमार, अश्विनी सैनी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment