हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर एम्बुलेंस और कार की टक्कर में एम्बुलेंस में सवार बीमार सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुची ज्वालापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार सिडकुल की पैनासोनिक कंपनी की यूनिट एक में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड जगजीत सिंह निवासी चिड़ियापुर लक्सर की पथरी से तबियत बिगड़ गई थी। उसे दूसरा सिक्योरिटी गार्ड सतवीर कंपनी की एम्बुलेंस से भूमानंद अस्पताल जा रहा था। एम्बुलेंस रानीपुर झाल के समीप पंजाबी ढ़ाबे के पास पहुंचते ही सामने से आ रही कार से टकरा गई। कार व एंबुलेंस की भिड़त होने पर सिक्योरिटी गार्ड जगजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस चालक परमात्मा, दूसरा गार्ड सतवीर व कार चालक गौतम घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि तीनों घायलों को 108 की मदद से भूमानंद अस्पताल भर्ती कराया। कोतवाली ज्वालापुर के एसएसआई नितेश शर्मा के अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment