हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक रवि बहादुर ने समर्थकों, कार्यकर्ताओं और परिवार के साथ जटवाड़ा पुल से हरकी पैड़ी तक जुलूस निकाला और हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया। जुलूस में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। जुलुस के दौरा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने रवि बहादुर का स्वागत किया। रवि बहादुर के ज्वालापुर से जीतने पर हरिद्वार विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी जान फूंकने का काम किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जनता और गंगा मैया के आशीर्वाद से जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि टिकट मिलने पर भी गंगा मैया का आशीर्वाद लिया था जिसके बाद अब जीतने पर उनसे पुनः आशीर्वाद लेने आए हैं। विधानसभा चहंुमुखी विकास किया जाएगा। मेयर अनीता शर्मा व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि रवि बहादुर एक कर्मठ कार्यकर्ता होने के साथ-साथ अब जनता के सेवक के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को रवि बहादुर से बहुत उम्मीद है और वह उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और युवा नेता अनिल भास्कर ने कहा कि पार्टी युवाओं को मौका देती है तो युवा भी 100 फीसदी परिणाम देते हैं। नितिन तेश्वर व विपिन पेवल ने कहा कि युवा विधायक रवि बहादुर विधानसभा क्षेत्र का विकास करने के साथ कांग्रेस की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे। रवि बहादुर की जीत से युवा कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री चैधरी किरण पाल बाल्मीकि, पार्षद दीपिका बहादुर, कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, पार्षद प्रतिनिधि अमन गर्ग, अनुसूचित विभाग जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, कैश खुराना, नावेज अंसारी, मेहरूफ सलमानी, नासिर गौड़, मयंक सिंह, अक्षय चैहान, लक्ष्य चैहान, रवि चैहान, जॉनी राजोर, अजय कुमार, बृजमोहन बड़थ्वाल, विकास चंद्रा, रजत जैन, चोखेलाल, अमित राजपूत, वीरेंद्र सिंह, अजय मुखिया, राजेंद्र श्रमिक, नरेश चनयाना, विपिन पेहवाल, नितिन तेश्वर, तनुज चैहान, आसिफ मंसूरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment