हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन प्रेषित कर ज्वालापुर को हरिद्वार के उप रेलवे स्टेशन का दर्जा देने की मांग की है। ज्ञापन में संगठन की और से मांग की गयी है कि आधुनिकरण होने के पश्चात श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, देहरादून लिंक एक्सप्रेस, हरिद्वार प्रयाग घाट, काठगोदाम एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, जम्मू तवी कटरा एक्सप्रेस का स्टॉपेज ज्वालापुर स्टेशन पर किया जाए। गोरखपुर एक्सप्रेस तथा रामनगर एक्सप्रेस में वर्ष भर वेटिंग रहती है। इस रूट पर यात्री संख्या बहुत अधिक है और यात्री हमेशा परेशान रहते हैं। इसलिए दोनों ट्रेनों का संचालन तीन दिन के स्थान पर पूरे सप्ताह किया जाए। हरिद्वार से सवेरे के समय पंजाब तथा मुरादाबाद के लिए कोई ट्रेन नहीं है। इसलिए यात्रीयों की सुविधा के लिए सवेरे के समय पंजाब तथा मुरादाबाद के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाए। साथ ही वृद्ध, महिलाओं तथा शारीरिक रूप से कमजोर व दिव्यांग यात्रीयों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर रैंप ब्रिज का निर्माण किया जाए। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन का प्रवेश द्वार सुंदर और भव्य बनाया जाए। प्लेटफार्म पर शौचालय निर्माण नहीं कराया गया है। यात्री सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाए। कोरोनावायरस का प्रभाव होने पर महामारी के दौरान बंद की गयी सभी गाड़ियों को पुनः संचालित किया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने और समस्याओं को दूर करने के लिए संगठन समय≤ पर विभागीय अधिकारियों से पत्राचार करता रहता है। लगातार मांग करने के बावजूद आज तक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment