हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय गांव में सीएनजी किट लगाने वाला एक मैकेनिक सीआईएसएफ कर्मी की कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने सीआईएसफ कर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार को हरियाणा के पानीपत जनपद से बरामद कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। सीआईएसएफ कर्मी मदन लाल यादव ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 20 मार्च को उसने सराय गांव स्थित एक गैराज में काम करने वाले मैकेनिक अभिषेक को अपनी कार सीएनजी किट लगाने के लिए दी थी। लेकिन जब वह अपनी कार लेने के लिए गैराज में पहुंचा तो वहां से कार गायब थी। जब अभिषेक से संपर्क किया गया तो उसका भी कहीं पर पता नहीं चला। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर कार को हरियाणा के पानीपत से बरामद कर लिया है। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस काफी देर तक आरोपी की तलाश में पानीपत में घात लगाए बैठी रही। लेकिन आरोपी वहां पर नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और उसे हरिद्वार लेकर आ गई है। बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment