हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में होली का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं व बच्चों के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान बाबा रामदेव ने लोगों से होलिका दहन के साथ विकारों का दहन करने की अपील की। कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने पतंजलि शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे दसवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को देश के चुनिंदा शिक्षकों से शिक्षा दिलाने का उपहार दिया। इससे बच्चे विभिन्न विषयों की तैयारी कर पाएंगे। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कृषि से ही जीवन को निर्वाहन किया जाता है। आज के दिन किसान आधे पके अन्न का दहन करता है, ताकि उसकी फसल सर्वश्रेष्ठ हो सके। किसानों के लिए यह पर्व उन्नति व सम्पन्नता का प्रतीक है। कार्यक्रम का शुभारंभ पतंजलि शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने वेदों के मंत्रोच्चारणों के साथ किया। समापन में छात्र-छात्राओं ने होली के मंगल गीत गाए। कार्यक्रम में यशदेव शास्त्री,रितंभरा,डॉ साधवी देवप्रिया, प्रो.महावीर अग्रवाल, वीसी पाण्डेय,राकेश मित्तल, डॉ. जयदीप आर्य, पारुल आदि शामिल रहीं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment