हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने भेलकर्मी से दो लाख की रंगदारी मांगने,रंगदारी अदा नही करने पर इकलौते बेटे का अपहरण कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में भेलकर्मी ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार भेल के निवासी कमल कुमार ने पुलिस को बताया है कि 25 मार्च को उनके आवास के बगीचे में एक पत्र पड़ा हुआ मिला था। पत्र को उन्होंने जब खोलकर देखा तो दंग रह गए। पत्र में उनसे दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी अदा न करने पर उनके इकलौते बेटे का अपहरण कर अनहोनी घटना को अंजाम देने की धमकी दी गई है। पत्र में भेल मध्य मार्ग पर बने मंदिर में रंगदारी की रकम अदा करने की बात लिखी हुई थी। भेलकर्मी ने बताया कि रंगदारी का पत्र मिलने के बाद से परिवार डरा सहमा हुआ है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार भेलकर्मी की शिकायत पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment