हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मतगणना में लगे सभी कार्मिकों को सुरक्षाबलों के साथ आपसी समन्वय कर मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। पुलिस लाईन रोशनाबाद के सभागार में जिलानिर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ योगेन्द्र सिंह रावत बुधवार को मतगणना ड्îूटी में नियुक्त समस्त फोर्स एवं प्रशासन के अधिकारीध्कर्मगणों को ब्रीफ कर मतगणना ड्यूटी सकुशल सम्पादित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा द्वारा सर्व प्रथम विधान सभा चुनाव 2022 मे अभी तक समस्त सुरक्षा बल एवं प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से सकुशल कार्य करते हुये अपनी अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन किये जाने की प्रशसा करते हुये बधाई दी। मतगणना ड्यूटी में नियुक्त सभी को सजग व सर्तकता के साथ मतगणना ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। अवगत कराया कि सभी को उचित कॉडिनेशन(तालमेल) के साथ मतगणना ड्यूटी करनी है मतगणना ड्यूटी में नियुक्त प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधि से दूर रहने व अनावश्यक किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क न रखने की हिदायत दी गई, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी,कर्मियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिये गये। कोई भी सुरक्षा कर्मि मतगणना कक्ष मे तब तक नही जायेगा जब तक आरओ न बुलाये मतगणना की लम्बी डियूटी है सभी लोग अपने को मानसिक रूप से तैयार होकर डियूटी करने पहॅुचे।ं सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित वर्दी धारण करते हुये अपना ड्यूटी कार्ड अपने पास रखेगे। डियूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगण कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करेगें। आउटर कार्डन में तैनात सभी कर्मचारी अपने साथ डण्डा अवश्य रखेंगे। कोई भी अधि0,कर्मचारी मोबाईल फोन का प्रयोग कदापि नही करेगें अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी। समस्त मतगणना डयूटी दो चरणो में लगायी गयी है प्रथम पारी में नियुक्त कर्मचारी प्रत्येक स्थिति में प्रातः 05ः00 बजे से पूर्व अपने प्रभारी अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। साथ सभी प्रभारी अधिकारी व यातायात में नियुक्त कर्मचारी प्रत्येक दशा 05ः00 बजे तक अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित होना सुनिश्चित करंेगे। मतगणना स्थल शिवडेल स्कूल के दोनो गेट पर तैनात प्रभारी क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि इनर कार्डन पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारीगणों को निरन्तर चैक करते हुये उनका उचित मार्गदर्शन करते रहंेगे। बिना पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल के अन्दर प्रवेश नहीं करेगे। मीडिया कर्मियों के लिये शिवडेल स्कूल के परिसर में अलग मीडिया केन्द्र बनाया गया है। मीडिया कर्मी मीडिया केन्द्र में अपने फोन का प्रयोग कर सकते हैं परन्तु मतगणना कक्ष में मीडिया कर्मियों का फोन ले जाना वर्जित है, मतगणना स्थल शिवडेल स्कूल के दोनो गेट पर तैनात प्रभारी अधिकारी उन गेट से विधान सभावार ही प्रवेश अधिकृत करेगें। अन्य किसी भी रास्ते कोई्र भी व्यक्ति प्रवेश नही करेगे। ब्रीफिंग के दौरान समस्त पुलिस अधीक्षक पुलिस, उपाधीक्षक, समस्त थानाध्यक्ष व पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment