हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त स्कूटी सवार एक महिला के गले से चेन छीन ली गई। इस दौरान अनियंत्रित होकर स्कूटी से गिरने पर पीड़िता, उसकी सहेली और सहेली के बेटे को चोटें आई। सिडकुल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। रानीपुर क्षेत्र की राममंदिर कालोनी निवासी सुजाता सिंह अपनी सहेली अंजलि और उनके बेटे के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए गई थीं। जब वे बाजार से खरीदारी कर वापस लौट रहे थे तो सिडकुल क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के समीप पहुंचते ही अचानक पीछे से आए एक बाइक सवार ने स्कूटर चला रही सुजाता के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन झपट ली। इसी दौरान अनियंत्रित होकर स्कूटर से गिरकर पीड़िता, उसकी सहेली एवं उसका बेटा चोटिल हो गए। इधर, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। महिला के शोर मचाने पर एकत्र हुए लोगों ने बाइक सवार का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। घटना के बाद पीड़िता ने सिडकुल थाने पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment