हरिद्वार।पुष्कर सिंह धामी के दूसरी बार मुख्यमंत्री चुने जाने पर भाजपाइयों ने मिठाई खिलाकर खुशी जताई। वहीं संतों ने भी धामी के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जिला भाजपा के अधिकांश वरिष्ठ पदाधिकारी सोमवार को सुबह ही देहरादून चले गए थे। ज्वालापुर के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर के बहादराबाद कैम्प कार्यालय पर ढोल नगाड़ों से साथ ही मिठाई खिलाकर खुशी जताई गई। राठौर ने कहा कि अपने कार्यकाल में पांच सौ से अधिक महत्वपूर्ण फैसले लेने का ही परिणाम है कि केंद्रीय नेतृत्व ने धामी को मुख्यमंत्री बनाया है। उन्हीं के नेतृत्व में राज्य विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। इस दौरान किशन चंद, किशोर पाल, राजेश गौतम, विनय चैहान, हितेश चैहान, राजबीर कलानिया, डॉ.धर्मेंद्र कुमार, अमन चैहान, सुमित कर्णवाल, प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार, उधम सिंह, संदीप कुमार, अमरीश सैनी, मोहित कुमार, शिवम चैहान, राव समीर, राव मोसिन, संदीप चनालिया, सूरज राजपूत, नीतीश शर्मा, विजयपाल सैनी, नसीम, फुरकान अहमद, रजा अंसारी, विवेक सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। हरिद्वार ग्रामीण के पथरी क्षेत्र के गांव मिस्सरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्कर सिंह धामी को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है। इस दौरान युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमित चैहान ने कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नारेबाजी कर हाईकमान का आभार व्यक्त किया। खुशी जताने वालों ने धामी और स्वामी यतीश्वरानंद जिंदाबाद के नारे लगाए। खुशी जाहिर करने वालों में मनोज सैनी, अमन चैहान, सचिन चैहान, विवेक चैहान, सुरजीत सिंह, धर्मेंद्र मास्टर, विकास कुमार, चंद किरण, सत कुमार, शुभम सैनी, बबलू राणा, बबलू सैनी, अमित सैनी, संजय चैहान, राकेश कुमार, दलीप राणा, प्रवेज, चरण सिंह, पंकज चैहान, अतुल चैहान, प्रदीप, बलवंत पंवार, मुबारक अली, सुरेंद्र कुमार, संजय सरदार, रोहताश, कारण सरदार, भगवान सिंह, शेषराज, योगेश चैहान आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment