हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया इकाई हरिद्वार ग्रामीण का होली मिलन समारोह रैंकर्स हॉस्पिटल सिडकुल, बायपास रोड सलेमपुर बहादराबाद में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं संयोजक विकास कुमार झा ने कहा कि रैंकर्स हॉस्पिटल के संस्थापक पंकज शांडिल्य और हरिद्वार ग्रामीण के अध्यक्ष सनत शर्मा की ओर से ग्रामीण पत्रकारों के लिए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन के पूर्व प्रदेश सचिव राव सियासत पुंडीर ने पत्रकारों को निष्ठा और लगन के साथ पत्रकारिता करने की सलाह दी। सचिव राजकुमार मुखर्जी ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर समस्याओं का निराकरण करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा पत्रकारों की ताकत एकता में है और संगठित पत्रकार ही बुराइयों के खिलाफ संघर्ष कर सकते हैं। सनत शर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के सामने चुनौतियां ज्यादा है और सुविधाएं कम। कम सुविधा होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार दिन रात परिश्रम कर पत्रकारिता के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया इकाई की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को मुख्य धारा में लाने के लिए एनयूजे की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं। होली मिलन में विजेंद्र सैनी,परमेंद्र नारायण, संदीप सैनी, सुमित सैनी,रजत अग्रवाल, मित्रपाल,ज्ञ सुधीर चावला ओमप्रयास सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment