हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बैंक मित्र संचालक के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि रावली महदूद निवासी एक उपभोक्ता के बैंक अकाउंट से 35 हजार रुपये की ठगी हो गई। उपभोक्ता ने बैंक मित्र संचालक पर धनराशि निकालने का आरोप लगाया है। सिडकुल पुलिस ने अनुसार सुरेंद्र रविदास पुत्र सरयुग रविदास निवासी हाल रावली महदूद ने कहा कि उसका रावली महदूद में स्थित बैंक मित्र की शाखा में अकाउंट है। उसके एकाउंट से विभिन्न किश्तों में 35 हजार रुपये निकल गए। उनका आरोप है कि उसका एटीएम, बैंक पासबुक उसके पास था और वह खुद भी बैंक नहीं गया तो बैंक से कोई धनराशि कैसे निकाल सकता है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस संबंध में सिडकुल पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की गई। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। थक हारकर उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि रावली महदूद निवासी मित्र बैंक संचालक पंकज के खिलाफ धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment