हरिद्वार। साधु का वेश धारण कर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 7.4 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी मूलरूप से कानपुर का रहने वाला है। नगर कोतवाली पुलिस ने रोडीबेलवाला क्षेत्र में प्रशासनिक मार्ग में बनी झुग्गी झोपड़ियों के पास गश्त कर साधु के कपड़े पहने एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताद में उसने स्वयं को राजेश्वर पुरी निवासी कल्यापुर जिला कानपुर हाल निवासी उमा महेश्वर आश्रम, कर्णप्रयाग चमोली बताया है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरेापी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment