हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में हाईवे पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए नमामि गंगे के कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटनास्थल पर वाहन छोड़कर चालक फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। दुर्घटना 16 मार्च को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास हुई थी। ज्वालापुर क्षेत्र के गांव सराय में कूड़ा डंपिंग प्लांट है। कनखल पुलिस को शिकायत करते हुए अनिल त्रिपाठी निवासी पावन धाम जीडी पुरम्म भूपतवाला ने बताया कि 16 मार्च को उनकी आकांक्षा इंटरप्राइजेज (नमामि गंगे) का कर्मचारी राजेश शाह निवासी बिहार मोटरसाइकिल पर सवार होकर सराय प्लांट से नगर निगम कार्यालय आ रहा था। गुरुकुल कांगड़ी के पास पहुंचने पर उसे पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल कर्मचारी की उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रभारी मुकेश चैहान के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश तेज कर दी गई है। ट्रक के अंदर से शराब की बोतल भी मिली है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment