हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल संस्थान के गैर जिम्मेदार रवैये की वजह से पेयजल आपूर्ति बाधित होने एवं नलों से दूषित पानी आने की शिकायत की। सेठी ने पत्र में बताया कि उतरी हरिद्वार में कई इलाकों में नलों से दूषित पानी आने तथा आपूर्ति बाधित होने की समस्या लगातार सामने आ रही है। उतरी हरिद्वार सहित हरिद्वार में कई इलाकों में पेयजल की सप्लाई सवेरे 10 बजे बंद कर दी जाती है। इसके बाद शाम 6 बजे के बाद ही पानी सप्लाई शुरू की जाती है। सेठी ने कहा कि गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। इसलिए पानी की व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए। अन्यथा यात्री हो या हरिद्वारवासी सभी को दिक्कतें उठानी पड़ती हंै। सर्दी के मौसम में जलसंस्थान कोई व्यवस्था नही कर पाता है। जिसका खामियाजा गर्मी शुरू होते ही आमजनमानस को उठाना पड़ता है। नियमित रूप से टंकियों की सफाई न होने, लाइनों के क्षतिग्रस्त होने की वजह से सीवर का गंदा पानी पेयजल में मिलने की वजह से दूषित पानी की सप्लाई का होना विभागों की बड़ी लापरवाही का उदहारण है। सेठी ने कहा कि व्यवस्थाएं जल्द से जल्द सुधारी जानी चाहिए। यदि व्यवस्था सुचारू रूप से नही होती तो जल संस्थान के दफ्तरों के बाहर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। पत्र लिखने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, राजेश भाटिया, राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, राजेश शर्मा, भूदेव शर्मा, एसएन तिवारी, दीपक मेहता आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment