हरिद्वार। गढ़मीरपुर क्षेत्र में पवन कुमार द्वारा आम के हरे भरे पेड़ों को काटे जाने को लेकर बन विभाग द्वारा उनके ऊपर केस दर्ज किया गया था। जिसको लेकर क्षेत्र के वन दरोगा आशुतोष द्वारा केस को रफा दफा किए जाने की एवज में पैसों की मांग की बात सामने आ रही है जिसको लेकर एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसको लेकर शायद विभाग के उच्च अधिकारी भी मामले को गंभीरता से नहीं ले पा रहे है। इस संबंध में रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मामले की जांच करने के उपरांत सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर वन विभाग के उच्च अधिकारी मीणा का कहना है कि इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते की। लगाये जा रहे आरोप सत्य है या नहीं क्योंकि अभी तक विभाग में इस बारे में किसी भी प्रकार की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment